गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ramayana in Urdu
Written By
Last Modified: कानपुर , रविवार, 1 जुलाई 2018 (20:29 IST)

मुस्लिम शिक्षिका ने किया रामायण का उर्दू में अनुवाद

मुस्लिम शिक्षिका ने किया रामायण का उर्दू में अनुवाद - Ramayana in Urdu
कानपुर। कानपुर की एक मुस्लिम शिक्षिका ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन दर्शन पर आधारित महाकाव्य रामायण का उर्दू में अनुवाद किया है और वह ऐसा करके चर्चा का विषय बन गयी हैं। कानपुर की रहने वाली शिक्षिका डॉक्टर माही तलत सिद्दीकी ने दो साल में रामायण का उर्दू अनुवाद मुकम्मल किया।

उन्हें उम्मीद है कि इससे व्यापक मुस्लिम समाज भगवान राम की शख्सियत के तमाम पहलुओं से आसानी से रूबरू हो सकेगा। माही ने आज बताया कि उन्हें उनके शहर के बाशिंदे बद्री नारायण तिवारी ने रामायण भेंट करते हुए इसे उर्दू में अनूदित करने की सलाह दी थी, ताकि मुस्लिम समाज के लोग भी भगवान राम और रामायण से वाकिफ हो सकें।

उन्होंने कहा कि अन्य सभी धार्मिक ग्रंथों की तरह रामायण भी हमें शांति और भाईचारे का संदेश देती है। वह उर्दू में इसका अनुवाद करके बहुत खुशी और सुकून महसूस कर रही हैं। माही इससे पहले भी एक कथा संग्रह का उर्दू में अनुवाद कर चुकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुतुब मीनार के 50 साल पुराने दरवाजे, खिड़कियां बदले जाएंगे