गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करने की योजना निलंबित, नई तिथि की घोषणा शीघ्र
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (12:14 IST)

राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करने की योजना निलंबित, नई तिथि की घोषणा शीघ्र

Ram temple | राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करने की योजना निलंबित, नई तिथि की घोषणा शीघ्र
अयोध्या। भारत एवं चीन की सीमा पर गतिरोध के बीच राम मंदिर न्यास ने अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने की योजना निलंबित कर दी है।
 
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी बलों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने की घटना के कुछ दिन बाद यह फैसला किया गया है। उच्चतम न्यायालय के पिछले साल के ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर निर्माण का कार्य न्यास को सौंपा गया था।
न्यास ने भारतीय जवानों के शहीद होने पर चिंता जताते हुए कहा कि नई तिथि के संबंध में जल्द फैसला किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आज भी जिंदा है 72 घंटे में 300 चीनियों को मौत के घाट उतारने वाला यह भारतीय ‘रायफल मैन’