मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Rajya Rath yatra
Written By
Last Modified: वाराणसी , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (11:48 IST)

वाराणसी पहुंची 'रामराज्य रथयात्रा', जोरदार स्वागत

वाराणसी पहुंची 'रामराज्य रथयात्रा', जोरदार स्वागत - Ram Rajya Rath yatra
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के अयोध्या से रामेश्वरम् की 'रामराज्य रथयात्रा' का यहां पहुंचने पर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भव्य रथ में रखी भगवान राम और सीता माता की प्रतिमाओं की आरती उतारकर पूजा की गई।
 
बजरंग दल के काशी क्षेत्र के संयोजक अर्जुन मौर्य ने गुरुवार को यहां बताया कि रथ के साथ चल रहे करीब 50 साधु-संत गुरुवार को प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले का दर्शन करने के बाद रोहनियां होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से गुरुवार को इलाहाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। मैदागिन, चौक होते हुए रथयात्रा रोहनियां की ओर प्रस्थान करेगी।
 
उन्होंने बताया कि बुधवार रात वाराणसी की सीमा में प्रवेश करते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे से शहर पहुंचने के दौरान कई स्थानों पर लोगों जोरदार ने स्वागत किया।
 
बुधवार रात सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच रामराज्य रथयात्रा बाबतपुर से तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर चौराहा, पुलिस लाइंस, पांडेयपुर चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग, इंग्लिशिया लाइन होते हुए लहरतारा स्थित राम-जानकी मंदिर पहुंचीं। यात्रा के दौरान बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े बड़ी संख्या में युवक 'जय श्रीराम, मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे लगाते रहे।
 
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी ने रथयात्रा का आयोजन किया है। अयोध्या से गत 13 फरवरी को शुरू हुई रथयात्रा लगभग 6,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह रथ उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल सहित 6 राज्यों से गुजरेगा और 41वें दिन आगामी 25 मार्च को रामनवमी को रामेश्वरम् पहुंचेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाजार में बेचते थे सरकारी खाद्यान्न, लोगों ने पकड़ा