राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय
जयपुर। पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में मानसून के फिर सक्रिय होने से ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में सामान्य से 10 डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। भरतपुर जिले के बयाना और अजमेर के अराई में आज सुबह 8:30 बजे तक 10-10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राजसमंद के नाथद्वारा में 8 सेंटीमीटर, अजमेर में 7 सेंटीमीटर, अजमेर के केकडी में 7 सेंटीमीटर, सिरोही जिले के पिंडवाडा में 7 सेंटीमीटर, उदयपुर के गोगुंदा में 7 सेंटीमीटर, अजमेर के भिनाय में 7 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ़ के बेगू में 6 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में 6 सेंटीमीटर, अजमेर के नसीराबाद में 6 सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर में 6 सेंटीमीटर, गिओला में 6 सेंटीमीटर, पिंसागन में 5 सेंटीमीटर, सरवार में 5 सेंटीमीटर, राजधानी जयपुर के फागी में 5 सेंटीमीटर, भरतपुर के वैर में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के कांवा में 5 सेंटीमीटर, अजमेर के विजयनगर में 5 सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर एक से चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में अधिकतम तापमान में सामान्य से 10 डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट के साथ 26 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया वहीं चूरू में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सैल्सियस की गिरावट, बीकानेर में 7 डिग्री सैल्सियस की गिरावट के साथ 31 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर और चित्तोडगढ़ में अधिकतम तापमान में चार-चार डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश होने संभावना जताई है। (भाषा)