गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rainfed agriculture projects got approval
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (14:54 IST)

उत्तराखंड की बारानी कृषि परियोजना को मिली स्वीकृति

उत्तराखंड की बारानी कृषि परियोजना को मिली स्वीकृति - Rainfed agriculture projects got approval
Uttarakhand rainfed agriculture project: उत्तराखंड की बारानी कृषि परियोजना को मंजूरी मिली गई है। इस संबंध में राज्य के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1148 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना की अवधि 6 साल होगी। 
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के तहत कृषकों की आय में वृद्धि करने, फसलों की उत्पादकता में वृद्धि, वृक्षारोपण एवं मृदा अपरदन रोकथाम जैसे विभिन्न कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1148 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना की अवधि 2024 से 2030 तक होगी। 
उन्होंने बताया कि साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च मूल्य फसल उत्पादन के कृषि कलस्टरों एवं एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर की स्थापना भी की जाएगी। हमारी सरकार अन्नदाताओं के उत्थान हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
 
एक अन्य पोस्ट में धामी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने आज 'एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड' के विस्तार को मंजूरी दी है ताकि अधिक कृषि परियोजनाओं का समर्थन किया जा सके और कृषि उत्पादकता को बढ़ावा दिया जा सके।
Edited by: Vrijedra Singh Jhala