• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain alert in Delhi-NCR
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (17:47 IST)

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल - Rain alert in Delhi-NCR
दिल्ली-एनसीआर में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद आज और कल बादल छाए रहेंगे, जिससे हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक मध्यम स्तर और बारिश के बाद तेज हवा चलेगी।

खबरों के अनुसार, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन तक मध्यम स्तर और बारिश के बाद तेज हवा चलेगी। पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे। इस बीच तापमान में गिरावट आई है।अभी भी हल्की सर्दी महसूस की जा रही है।

अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर बढ़ गया है हालांकि आज और कल बारिश के बाद इसमें कमी आ सकती है।आईएमडी के मुताबिक, एक और पश्चिमी विक्षोभ से 25 से 35 किमी/ घंटा की सतही हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश की गतिविधि आने की उम्मीद है।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार रात को देखा जाएगा, जबकि गुरुवार को दिन के दौरान चरम गतिविधि की उम्मीद है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 9.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी स्तर 45 से 85 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, सूमी में फंसे 600 विद्यार्थी