मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raids at gutkha trader in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (13:27 IST)

UP में गुटखा कारोबारी के यहां छापा, नौकरों के नाम चल रहा था करोड़ों का गोरखधंधा

UP में गुटखा कारोबारी के यहां छापा, नौकरों के नाम चल रहा था करोड़ों का गोरखधंधा - Raids at gutkha trader in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुटखा कारोबारी के ठिकाने से सीजीएसटी की कानपुर टीम की सोलह घंटे तक चली छापेमारी में साढ़े 6 करोड़ रुपए की नकदी टीम के हाथ लगी है। सीजीएसटी टीम की जांच में सामने आया है कि गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा दो नौकरों के नाम से चला रहा था।

खबरों के अनुसार, पूरा मामला बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कसबे का है जहां मंगलवार को सुबह 5 बजे सीजीएसटी की कानपुर की टीम के एक दर्जन अधिकारी गुटखा कारोबारी के आवास पहुंचे और छापेमारी शुरू की।

विभाग की छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद हुई है। इसके साथ ही सीजीएसटी टीम ने टैक्स चोरी का भी खुलासा किया है। सीजीएसटी की छापेमारी में 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की नकदी और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। 18 घंटे से ज्यादा चली इस कार्रवाई में करोड़ों के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है।

टीम ने गुटखा कारोबारी के आवास को खंगाला और तमाम गड़बड़ियां पकड़ीं। सीजीएसटी टीम की जांच में सामने आया है कि गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा 2 नौकरों के नाम से चला रहा था।
ये भी पढ़ें
खरगोन दंगों का सामने आया PFI कनेक्शन, बोले BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा, हिंसा में PFI ने की फंडिग, दिल्ली दंगों से भी जुड़े थे तार