मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police confess iftar feast
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (22:23 IST)

AMU हिंसा : पुलिस ने कबूल की रोजेदार छात्रों की इफ्तार दावत

AMU हिंसा : पुलिस ने कबूल की रोजेदार छात्रों की इफ्तार दावत - Police confess iftar feast
अलीगढ़ (उप्र)। संशोधित नागरिकता कानून (Amended citizenship law) के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हाल में हुई हिंसा में आमने-सामने खड़े छात्र और पुलिस शुक्रवार को इफ्तार के दौरान एक ही दस्तरख्वान पर नजर आए।

एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने शनिवार को बताया कि सीएए के खिलाफ देश में जगह-जगह हुए हिंसक प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों के लिए शुक्रवार को धर्मगुरुओं के आह्वान पर अनेक छात्रों ने रोजा रखा था। शाम को छात्रों ने बाब-ए-सैयद गेट के पास इफ्तार के वक्त परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों से भी इफ्तार में शामिल होने का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों की यह दावत कबूल करते हुए इफ्तार में हिस्सा लिया और सौहार्द की मिसाल पेश की। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अनिल समानिया ने कहा कि वह छात्रों की तरफ से की गई पहल की सराहना करते हैं और पुलिस ने इफ्तार में शामिल होकर वाजिब काम किया।

फैजुल हसन ने कहा कि यह गांधीवादी तरीका सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी रखते हुए समाज में अमन कायम रखने का एक हिस्सा है और हमने हिंसा में मारे गए लोगों के लिए कुरान ख्वानी भी की।

हालांकि भाजपा जिला प्रवक्ता निशीथ कुमार ने इफ्तार में पुलिसकर्मियों के हिस्सा लेने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वह आयोजन हिंसा में शामिल हुए लोगों की याद में किया गया था, लिहाजा पुलिस को उसमें शिरकत नहीं करनी चाहिए थी।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
Weather report : उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में, पड़ रही है कड़ाके की ठंड