गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. आरोपियों को पकडऩे के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (09:05 IST)

आरोपियों को पकडऩे के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले

Police officer disguise | आरोपियों को पकडऩे के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले
आगरा। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान फिरोजाबाद में हुए उपद्रव के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस अधिकारी ने केला बेचने वाले का भेष धारण कर जरूरी जानकारी जुटाई।
 
फिरोजाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ उपद्रवी आगरा के मण्टोला इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दरोगा संजीव तोमर को केले बेचने वाला बनाकर भेजा।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार संजीव तोमर सादे कपड़ों में ठेला लेकर केले बेचने के लिए वहां पहुंच गए। दरोगा ने सस्ते में केले बेचे और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा ली। मंटोला के थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार के अनुसार मिशन कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
अरुंधति रॉय का बड़ा आरोप, NRC पर झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी