बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Petrol distributed free for three days
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (14:47 IST)

घर में आई 'लक्ष्मी' तो 3 दिन तक फ्री बांटा पेट्रोल

petrol pump owner
बैतूल। इन दिनों ज‍बकि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और ऐसे में अगर कोई पेट्रोल पंप मालिक फ्री पेट्रोल बांटने लगे तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही कुछ वाकय किया है बैतूल के पेट्रोल पंप मालिक ने। किस्सा कुछ यूं है कि यहां के राजेंद्र सैनानी नाम के पेट्रोल पंप मालिक ने अपने परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को फ्री पेट्रोल बांटे। उन्होंने 13 से 15 अक्टूबर तक 3 दिन तक सुबह 9 बजे 11 और शाम 5 से 7 बजे तक 5 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाई।
 
बैतूल के पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी (राजू) के बड़े भाई स्व. गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक-बधिर है। कई साल पहले शिखा के पिता गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था। तब से राजेन्द्र सैनानी ने ही शिखा की परवरिश की। उसकी धूमधाम से शादी करवाई। झाबुआ में ब्याही शिखा के पति भी मूक-बधिर हैं और भोपाल में नौकरी कर रहे हैं। 9 अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के निजी अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। मूक बधिर दंपत्ति की गोद में किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल हो गया।
 
इस खुशी को दोगुना करने के लिए अपनी बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सैनानी ने 3 दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल मुफ्त उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इस योजना के तहत उपभोक्ता 100 रुपए के पेट्रोल पर 5 प्रतिशत और 200 से 500 रुपए के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल ले सकते हैं। सैनानी के इस कदम की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
झारखंड के गुमला में करंट लगने से 3 की मौत, 9 घायल