गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Parul University Webinar on Brand building
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (14:57 IST)

वेबिनार में सिखाए ब्रांड को बिल्डअप करने के गुर

Parul University
वड़ोदरा। पारूल विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से विगत दिनों ब्रांड एंड रेपुटेशन इन डिजिटल टाइम्स विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, अजिरा ग्लोबल के डायरेक्टर, कन्सल्टेंट, स्पीकर, ट्रेनर, डायरेक्टर, यूथ सर्विसेज, रोटरी इंटरनेशनल एवं ब्रांड किटी के ब्रांड एवं कम्युनिकेशन कोच कृष्णा बी. मरियंका ने फेकल्टी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित किया।
 
वेबिनार में कृष्णा बी. मरियंका ने ब्रांड के बारे में बताया। ब्रांड को क्रिएट करने के तरीकों की बात कही एवं एक ब्रांड को बिल्डअप करने के गुर भी सिखाए। उन्होंने ब्रांड को मैनेज करने के टिप्स भी दिए। साथ ही रेपुटेशन एवं ब्रांड के एडवांटेज एवं डिसएडवांटेंज के बारे में भी विस्तार से बताया।
 
उन्होंने ब्रांड के साथ नैतिकता बरतने की भी सलाह दी साथ जिज्ञासुओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए। विवि के डीन, फेकल्टी ऑफ आर्टस, प्रिंसिपल पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस एवं प्रोफेसर जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अंत में आभार माना।