शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar extends Mahadalit benefits to SC, ST category
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 15 अप्रैल 2018 (07:52 IST)

अब एससी-एसटी को भी मिलेंगी महादलितों वाली सुविधाएं

अब एससी-एसटी को भी मिलेंगी महादलितों वाली सुविधाएं - Nitish Kumar extends Mahadalit benefits to SC, ST category
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 'महादलितों' के लिए बनी सभी योजनाओं का लाभ अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को भी मिलेगा।
 
नीतीश ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि राज्य में महादलितों के विकास के लिए महादलित विकास मिशन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ अजा और अजजा वर्ग के लोगों को भी मिलेगा।'
 
उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं चाहे वह घर बनाने के लिए जमीन देना हो या दशरथ मांझी कौशल विकास योजना हो - सभी का लाभ अजा और अजजा श्रेणी के तहत आने वाले लोगों को भी दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि एक चौकीदार के आश्रित को वही नौकरी मिल सकती है अगर वह उसकी सेवानिवृत्ति से पहले आवेदन करे तो। 
 
नीतीश ने चौकीदारों के मानदेय को 3,000 रुपए से बढ़ाकर 7,000 रुपए सालाना करने की भी घोषणा की। आज की इस घोषणा के साथ ही पासवान (दुषाध समुदाय) जिन्हें महादलित श्रेणी से अलग किया गया था वह अब फिर से इस श्रेणी में शामिल हो गए। 
 
नीतीश ने यह घोषणा बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन में की। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फ्रांस ने चेताया, सीरियाई सेना इदलिब को बना सकती है निशाना