रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (10:54 IST)

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है : नीतीश

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है : नीतीश - Nitish Kumar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यौम-ए-आशूरा के अवसर पर रविवार को शहीदान-ए-कर्बला एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 
कुमार ने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और 72 शोहेदाएकराम द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है। इसे रहती दुनिया तक याद किया जाएगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। 
 
मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील कि है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करें और सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शों को अपनाएं तथा बुराइयों, अहंकार और आतंक के विरुद्ध वातावरण बनाएं। उन्होंने मुहर्रम को पूरे मेलजोल, भाईचारा और आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील राज्यवासियों से की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिटक्वॉइन बेचने का लालच देकर कारोबारी को लूटा, 6 गिरफ्तार