बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mumbai local delayed due to raincoat
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (09:52 IST)

गर्लफ्रेंड के लिए फेंका रेनकोट ओवरहेड वायर में फंसा, थमी लोकल ट्रेनों की रफ्तार

local train
mumbai rain : मुंबई में गर्लफ्रेंड के रेनकोट ने मुंबई लोकल के पहियों पर ब्रेक लगा दिए। आधे घंटे तक ट्रेनें थमी रही। आरपीएफ जवानों ने लापरवाही बरतने वाले बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि मुंबई में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इस वजह से लोग अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर चलते हैं।
 
बताया जा रहा है कि यह वाकया सोमवार को दोपहर 3.10 मिनट पर हुआ। 19 साल का सुमित चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बारिश से बचने के लिए उसके पास रेनकोट था। इसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 नंबर पर उसकी गर्लफ्रेंड खड़ी थी।
 
सुमित ने अपनी ग्रलफ्रेंड को बारिश से बचने के लिए अपना रेनकोट जोर से फेंककर दिया। हालांकि रेनकोर्ट बीच में रेलवे की ओवरहेड वायर में जाकर फंस गया। जिस वायर में रेनकोट फंसा था उसने बिजली का करंट मौजूद था। इस वजह से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। 
 
स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और लंबे बांस की मदद से काफी मशक्कतों के बाद ओवरहेड वायर से उस रेनकोट को नीचे उतारा। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री परेशान होते रहे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली से बेरंग लौटे नागर, आधी रात को CM डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, नरम पड़े तेवर