शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MLC Ashok Vajpai resigns from SP
Written By
Last Modified: लखनऊ , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (12:49 IST)

सपा को और एक झटका, एमएलसी अशोक बाजपेयी ने दिया इस्तीफा

सपा को और एक झटका, एमएलसी अशोक बाजपेयी ने दिया इस्तीफा - MLC Ashok Vajpai resigns from SP
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के और एक विधान परिषद सदस्य ने बुधवार को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पिछले एक पखवाड़े के दौरान सपा को यह ऐसा चैथा झटका है।
 
सदन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सपा के विधान परिषद सदस्य अशोक वाजपेयी ने सभापति रमेश यादव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। वाजपेयी पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान इस्तीफा देने वाले सपा के चौथे विधान परिषद सदस्य हैं।
 
इससे पहले गत 29 जुलाई को सपा विधान परिषद सदस्यों बुक्कल नवाब तथा यशवंत सिंह जबकि चार अगस्त को सरोजिनी अग्रवाल ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है।
वाजपेयी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नजदीक माने जाते थे।
 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सात अगस्त को एक कार्यक्रम में पार्टी विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफे पर कहा था कि जिन्हें जाना है वह कोई अनर्गल बहाना बनाए बगैर चले जाएं, ताकि उन्हें भी पता लग सके कि उनके बुरे दिनों में कौन उनके साथ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कन्हैया के कार्यक्रम में हो सकता है हंगामा