जंजीरों में बंधे नाबालिग की तस्वीर हुई वायरल
जम्मू। मदरसा में जंजीरों में बंधे एक नाबालिग लड़के की तस्वीर यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद पुलिस ने किशोर कानून के तहत बच्चे के अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के बाद शहर के भटिंडी क्षेत्र में मदरसा में मीडियाकर्मियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, जंजीरों में बंधे लड़के की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हमारे संज्ञान में आई है। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को जंजीरों से इसलिए बांध दिया गया कि वह मदरसा से भाग नहीं पाए। अभिभावकों पर किशोर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लड़के के अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को इसलिए जंजीरों से बांध दिया क्योंकि वह घर और मदरसा के बीच भागते रहता था।
पुलिस ने बताया कि मदरसा के पास किसी ने लड़के की तस्वीर ले ली और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। (भाषा)