सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Marathwara farmer sucide
Written By
Last Modified: ओरंगाबाद , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (14:48 IST)

मराठवाड़ा में कर्ज में डूबे 34 किसानों ने खुदकुशी की

मराठवाड़ा में कर्ज में डूबे 34 किसानों ने खुदकुशी की - Marathwara farmer sucide
ओरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कर्ज के बोझ से दबे किसानों ने आत्महत्या कर ली है।
       
सूत्रों ने बताया कि आठ जिलों के 34 किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है और एक जनवरी से अब तक राज्य में 580 किसानों ने मौत को गले लगा लिया है।
 
संभागीय आयुक्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 13 अगस्त तक राज्य के बीड जिले में सर्वाधिक 115 किसानों ने आत्महत्या की और सबसे कम आंकड़ा हिंगोली का है, जहां आत्महत्या के 33 मामले सामने आए हैं। 
 
आत्महत्या के इन 580 मामलों में से 400 मामले मुआवजे के उपयुक्त पाए गए हैं। इनमें से 100 मामले जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं जबकि लंबित 80 मामलों में जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 300 रुपए चमका, चांदी में उछाल