पीएम मोदी की सभा से पहले कांकेर में नक्सलियों ने ली 3 ग्रामीणों की जान
Chhatisgarh news : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस के लिए मुखबिरी करने के संदेह में 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पड़ोसी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से सटे छोटेबेठिया पुलिस थाना (कांकेर) के मोरखंडी गांव के निवासी कुल्ले कतलामी (35), मनोज कोवाची (22) और डुग्गे कोवाची (27) की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर फेंके गए पर्चे में माओवादियों ने दावा किया कि तीनों महाराष्ट्र पुलिस की विशेष नक्सल विरोधी इकाई सी-60 के लिए मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। घटना के संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर तीन बजे कांकेर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। यह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली है।