• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 24 जून 2016 (14:25 IST)

माकपा व कांग्रेस नेताओं पर कभी निजी हमले नहीं किए : ममता

माकपा व कांग्रेस नेताओं पर कभी निजी हमले नहीं किए : ममता - Mamata Banerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण एवं आधारधीन मुहिम चलाकर शालीनता की रेखा पार दी है जबकि उन्होंने कांग्रेस या माकपा के शीर्ष नेतृत्व पर कभी निजी हमला नहीं किया।


 
 
कांग्रेस के नेता अब्दुल मन्नान ने सदन के भीतर मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे जिन्हें अध्यक्ष ने हटा दिया था।
 
उन्होंने कहा कि मैं निजी हमले करने पर यकीन नहीं रखती और राजनीति में शालीनता की एक रेखा होनी चाहिए। आपने कई तरीकों से मुझ पर निजी रूप से हमले किए हैं। 
 
ममता ने कहा कि क्योंकि हम कुछ मामलों पर आपके खिलाफ हैं, तो इसका यह मतलब नहीं हुआ कि मैं सोनियाजी या राहुल गांधी पर हमला करूंगी, यह मेरी शालीनता है। इसी प्रकार मैंने बुद्धदेव भट्टाचार्य या ज्योति बाबू पर निजी हमला नहीं किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार नहीं बेचे : अमेरिका