गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahatma Gandhi statue
Written By
Last Modified: जैसलमेर , गुरुवार, 22 मार्च 2018 (14:36 IST)

जैसलमेर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित की

जैसलमेर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित की - Mahatma Gandhi statue
जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित कर दी।
 
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि डॉ अशोक मेघवाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को भारी लोहे से वार कर खंडित कर दिया। पुलिस ने डॉ. मेघवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस ने बताया कि मानसिक रोग से पीड़ित डॉ. मेघवाल के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में 15 नक्सली गिरफ्तार