जैसलमेर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित की
जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित कर दी।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि डॉ अशोक मेघवाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को भारी लोहे से वार कर खंडित कर दिया। पुलिस ने डॉ. मेघवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मानसिक रोग से पीड़ित डॉ. मेघवाल के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। (भाषा)