शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (09:18 IST)

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

LPG Cylinde | रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत
पूर्णिया (बिहार)। पूर्णिया जिले में ग्वालपाड़ा गांव के एक घर में गैस रिसाव के कारण रसोई गैस सिलेंडर फट जाने से 5 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।
 
बायसी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव में खाना बनाते समय गैस रिसाव होने से मंगलवार को हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
 
मृतकों की पहचान बेबी देवी (26), उसके पुत्र प्रियांशू (4) एवं पुत्री प्रीति कुमारी (3), उसके भाई के बच्चों गगन यादव (7), रुचि कुमारी (5) और सज्जन यादव (3) के रूप में हुई है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए एकत्र किया 2 करोड़ डॉलर का चंदा