मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lata Mangeshkar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (00:30 IST)

लता मंगेशकर पुलवामा शहीदों के परिवारों को देंगी 1 करोड़ रुपए

Lata Mangeshkar। लता मंगेशकर पुलवामा शहीदों के परिवारों को देंगी 1 करोड़ रुपए - Lata Mangeshkar
मुंबई। जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में हुए शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए देने का संकल्प किया।
 
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के पौत्र आदिनाथ मंगेशकर ने खुलासा किया कि गायिका अपने निजी खाते से गैर सरकारी संगठन 'भारत के वीर' को यह धनराशि शहीदों के परिवारों के लिए देंगी।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में फरवरी में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को एक बस से टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
 
आदिनाथ मंगेशकर ने बताया कि लता मंगेशकर द्वारा दिए जाने वाले 1 करोड़ रुपए के अलावा मंगेशकर परिवार और मित्र कश्मीर घाटी में अपनी जान गंवाने वाले बीएसएफ जवानों के परिवारों को अतिरिक्त 11 लाख रुपए देंगे।

उन्होंने यहां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारों की घोषणा के मौके पर यह जानकारी दी। इस मौके पर लता मंगेशकर की बहन उषा और भाई हृदयनाथ मंगेशकर भी मौजूद थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा, मंगलवार को राहत की उम्मीद