शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lashkar e Taiba
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अगस्त 2017 (15:44 IST)

लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आंतकवादी की पहचान उमर के तौर पर की गई है। वह कश्मीर के इस्माइल ग्रुप से था। 10 जुलाई को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में इसी संगठन का हाथ था। इस हमले में आठ श्रद्धालु मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर कल देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी।
 
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के सभी हिस्सों में आज दिखेगा आंशिक चंद्रग्रहण