कोणार्क के सूर्य मंदिर में उपलब्ध होंगी विश्वस्तरीय पर्यटक सुविधाएं
भुवनेश्वर। ओडिशा की स्थापना के दिन- उत्कल दिवस के साथ ही आज कोणार्क के सूर्य मंदिर में आगंतुकों के लिए एक विश्वस्तरीय अनुवाद केंद्र और पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन किया गया।
सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सूर्य मंदिर ओडिशा का गौरव है और यह जरूरी है कि विश्व को वास्तुशिल्प के इस अजूबे के बारे में जानकारी हो और इस दिशा में अनुवाद केंद्र एक कदम है।
इस मौके पर एक जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधान ने आगंतुकों के अनुकूल अवसंरचना और सुविधाएं विकसित करने के लिए इंडियन ऑयल फाउंडेशन की तारीफ की। साथ ही कोणार्क के सूर्य मंदिर की मूर्तिकला संबंधी समृद्धि को फिर से जीवंत बनाने के लिए उन्होंने प्रख्यात वास्तुकार रघुनाथ महापात्रा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में विकसित की गई आधुनिक सुविधाएं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगी। (भाषा)