मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Keral Onam Sabrimala mandir
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (17:41 IST)

ओणम पर सबरीमाला मंदिर न जाएं, मंदिर प्रबंधन ने चेताया

ओणम पर सबरीमाला मंदिर न जाएं, मंदिर प्रबंधन ने चेताया - Keral Onam Sabrimala mandir
तिरुवनंतपुरम। ओणम के लिए सबरीमाला मंदिर जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को वहां नहीं जाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने पम्पा नदी में जलस्तर में अब भी कमी नहीं आने के कारण ये परामर्श जारी किया है।
 
मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवोसम बोर्ड ने कहा कि भारी बारिश के कारण पम्पा नदी के आसपास की सड़कों को क्षति पहुंची है। इसके अतिरिक्त मंदिर के रास्ते में कई पेड़ गिरे पड़े हैं। मंदिर तक के रास्ते में कीचड़ भरा है और मंदिर तक पहुंचना बहुत खतरनाक है। 
 
मंदिर ओणम की पूजा के लिए 23 अगस्त को खुलेगा और 28 अगस्त को बंद हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि केरल में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक 223 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। (भाषा)