• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka minister gave this statement regarding Siddaramaiah
Last Modified: विजयनगर (कर्नाटक) , बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (19:17 IST)

सिद्धारमैया आग की तरह हैं, कोई छू नहीं सकता, जानिए किसने दिया यह बयान

Siddaramaiah
Chief Minister Siddaramaiah News : कर्नाटक मंत्रिमंडल के एक मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आग की तरह हैं और कोई भी उन्हें या उनकी कुर्सी को नहीं छू सकता। खान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब राज्य के नेतृत्व में बदलाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया। खान ने कहा, कोई कुछ भी कहे मुख्यमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है और सिद्धारमैया आग की तरह हैं। अगर कोई उन्हें छूने की कोशिश करेगा तो वह जल जाएगा। खान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलों को भी तवज्जो न देते हुए कहा कि सभी लोग पार्टी हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे।
 
सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। यहां तक ​​कि अध्यक्ष (कर्नाटक कांग्रेस) का पद भी खाली नहीं है। वर्तमान में डीके शिवकुमार अध्यक्ष हैं और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। अगर यह खाली होगा तभी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा, क्या कोई सिद्धारमैया की कुर्सी को छू सकता है? यह आग की तरह है। अगर आप आग को छूते हैं तो आपके हाथ जल जाएंगे। सिद्धारमैया आग की तरह हैं।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए खान ने कहा, कोई कुछ भी कहे मुख्यमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है और सिद्धारमैया आग की तरह हैं। अगर कोई उन्हें छूने की कोशिश करेगा तो वह जल जाएगा। हम उन्हें तगारू (नर भेड़) कहते हैं। इसलिए यह असंभव है।
 
कर्नाटक के राजनीतिक क्षेत्रों खासकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में रोटेशनल मुख्यमंत्री (बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने) या सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले के तहत किसी और के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा भी किसी से छिपी नहीं है।
खान ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस एक हाईकमान वाली पार्टी है, इसलिए पार्टी का हर व्यक्ति हाईकमान के निर्णय का पालन करेगा। उन्होंने कहा, यदि मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष को बदला जाना है तो इस पर हम अपनी राय रखेंगे लेकिन अंततः इसका निर्णय पार्टी हाईकमान ही करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour