गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur news
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: कानपुर , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (09:22 IST)

महंगा पड़ी रिश्वत, मिली यह सजा...

महंगा पड़ी रिश्वत, मिली यह सजा... - Kanpur news
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कलेक्ट्रेट में हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस लेना बाबू को खासा महंगा पड़ गया। विजलेंस टीम ने बाबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से केमिकल लगे नोट बरामद कर लिया। 
 
मिली जानकारी के अनुशार कल्याणपुर केशवपुरम निवासी आशीष द्विवेदी ने हैसियत प्रमाण बनाने के लिए कलेक्ट्रेट में सम्बंधित विभाग में आवेदन किया था। आवेदन के बाद लगातार आवेदक को लगातार टरकाया जा रहा था।
 
आवेदक के पूछने पर बाबू अजीत यादव ने प्रमाण पत्र को प्रमाणित कराने के लिए अधिकारी के हस्ताक्षर कराने के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर आशीष द्विवेदी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की।
 
जिलाधिकारी ने आशीष की शिकायत के मद्देनजर सारा मामला विजिलेंस एसपी संजय कुमार के संज्ञान में डाला तो शिकायत के आधार पर विजलेंस टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को कार्यालय में पीड़ित बाबू द्वारा तय समय पर रिश्वत देने पहुंचा। जैसे ही बाबू ने रिश्वत हाथ ली,वैसे ही विजलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजलेंस टीम ने पकड़े गए घूसखोर बाबू को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
 
ये भी पढ़ें
जल्द निपटा लें काम, लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक