शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kamlesh Tiwari case
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (07:47 IST)

Kamlesh Tiwari case : पुलिस गिरफ्त से बाहर शूटर, कमलेश के परिजनों से मिलेंगे CM योगी

Kamlesh Tiwari case : पुलिस गिरफ्त से बाहर शूटर, कमलेश के परिजनों से मिलेंगे CM योगी - Kamlesh Tiwari case
लखनऊ। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। खबरों के अनुसार हत्या में शामिल दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की तलाश के लिए 60 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली गई। हिन्दू समाज पार्टी के नेता तिवारी (45) की शुक्रवार को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। 
 
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए : कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों युवक 25 फुटेज में दिखाई दिए। 22 घंटे के दौरान कुल 155 कॉल का ब्योरा खंगाला गया है। मामले में पुलिस ने 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।
 
महराष्ट्र एटीएस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार : महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को यहां मोमिनपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीएम योगी ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि भय पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, उनके मंसूबों को हम सख्ती के साथ कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी।
 
योगी ने कहा कि हत्यारे जिस रूप में आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए, कमलेश के साथ जलपान किया और उनके निजी सहायक और बेटे को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार में भेज दिया। जब वे अकेले हो गए, तब उनकी हत्या कर दी गई, इससे लगता है कि हत्यारे शातिर अपराधी थे।
एटीएस के अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरागों के आधार पर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सैयद आसिम अली (29) के रूप में हुई है। वह शहर में हार्डवेयर का कारोबार करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अली ने पूर्व में तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था और यूट्यूब वीडियो में उन्हें 'चेतावनी' भी दी थी।
 
उप्र पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया था : इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूरत जिले के तीन निवासियों समेत कुल पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुक्रवार को हुई इस हत्या के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ-साथ गुजरात में सूरत निवासियों फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तिवारी की पत्नी ने मुफ्ती काजमी और अनवारुल हक पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी के हेलीकॉप्टर की फोटो खींचना पड़ा भारी, ATS ने की पूछताछ