• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. संगम की रेती पर संयम, श्रद्धा एवं कायाशोधन का 'कल्पवास' शुरू
Written By

संगम की रेती पर संयम, श्रद्धा एवं कायाशोधन का 'कल्पवास' शुरू

Kalpavas | संगम की रेती पर संयम, श्रद्धा एवं कायाशोधन का 'कल्पवास' शुरू
इलाहाबाद। 'माघ मकर गति रवि जब होई, तीरथ पतिहिं आव सब कोई' के पुण्य आवाहन के साथ माघ मेले में पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ ही संयम, अहिंसा, श्रद्धा एवं कायाशोधन के लिए तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की रेती पर 'कल्पवासियों का 1 माह का 'कल्पवास' शुरू हो गया।
 
पुराणों और धर्मशास्त्रों में 'कल्पवास' को आत्मा की शुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के लिए जरूरी बताया गया है। यह मनुष्य के लिए अध्यात्म की राह का एक पड़ाव है जिसके जरिए स्वनियंत्रण एवं आत्मशुद्धि का प्रयास किया जाता है। हर वर्ष श्रद्धालु 1 महीने तक संगम गंगा तट पर अल्पाहार, स्नान, ध्यान एवं दान करके 'कल्पवास' करते हैं।
 
वैदिक शोध एवं सांस्कृतिक प्रतिष्ठान कर्मकांड प्रशिक्षण केंद्र के आचार्य डॉ. आत्माराम गौतम ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में प्रतिवर्ष माघ महीने में विशाल मेला लगता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु यहां 1 महीने तक संगम तट पर निवास करते हुए जप, तप, ध्यान, साधना, यज्ञ एवं दान आदि विविध प्रकार के धार्मिक कृत्य करते हैं। इसी को 'कल्पवास' कहा जाता है।
 
'कल्पवास' का वास्तविक अर्थ है- कायाकल्प। यह कायाकल्प शरीर और अंत:करण दोनों का होना चाहिए। इसी कायाकल्प के लिए पवित्र संगम तट पर जो 1 महीने का वास किया जाता है, उसे 'कल्पवास' कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनाव : काले धन की जानकारी के लिए बना नियंत्रण कक्ष