गुजरात की जसदन विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत
जसदन। गुजरात की जसदन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री कुंवरजी बावलिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अवसर नाकिया को 19985 वोटों से हरा दिया।
गत 20 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। नौ दिसंबर 2017 को हुए पिछले चुनाव में यहां 73.44 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जिले राजकोट की इस सीट के निर्वाचन अधिकारी अमित एच चौधरी ने बताया कि मॉडल स्कूल में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। कुंवरजी बावलिया तथा अवसर नाकिया समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे।
ज्ञातव्य है कि यह उपुचनाव इस सीट पर पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कुंवरजी बावलिया के गत जुलाई में पार्टी तथा इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बाबलिया ने भाजपा के तत्कालीन प्रत्याशी भरत बोघरा को 9277 मतों से पराजित किया था। (वार्ता)