शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir police bursted sleeper cell module
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (08:37 IST)

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने किया ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार

Jammu Kashmir police
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकवादियों के 5 सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पुलवामा में स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
 
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में कार्य कर रहा था और हथियारों, गोला-बारूद की खरीद और उसे पहुंचाने के काम में शामिल था। वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने में भी शामिल थे।
 
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शौकत इस्लाम डार, एजाज अहमद लोन, एजाज गुलजार, मंजूर अहमद भट और नासिर अहमद शाह के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुलवामा के लेल्हार के रहने वाले हैं।
 
आरोपियों के पास से हथियार, गोला बारूद के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना सरकार का बड़ा ऐलान, किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेंगे 3 लाख