सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Injured students gurugram
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (11:17 IST)

घायल छात्र से मिलने जाएंगे योगी आदित्यनाथ

घायल छात्र से मिलने जाएंगे योगी आदित्यनाथ - Injured students gurugram
लखनऊ। स्कूली बच्चों में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या जैसा मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके में भी सामने आया है। यहां पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से कथित रूप से हमला किया गया। हमले में छात्र घायल हो गया। टीवी खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र को देखने के लिए अस्पताल जाएंगे।
 
अधिकारियों के मुताबिक वर्षीय रितिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के शौचालय में बुधवार सुबह घटी। रितिक के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा सूचित किया गया कि बेटा घायल है।

उस पर किसी लड़की ने चाकू से हमला किया है। राजेश हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। घटना की सूचना मिलने पर अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, चीन ने डोकलाम में दो मंजिला बंकर बनाए