• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Increase in dearness allowances
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2019 (16:10 IST)

गुजरात सरकार का 9 लाख कर्मचारियों को तोहफा

Dearness Allowance
गांधीनगर। गुजरात सरकार ने अपने साढ़े नौ लाख से अधिक कर्मियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि इस साल एक जनवरी के पूर्व प्रभाव से करने की घोषणा की।
 
इसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा और इसके चलते राज्य सरकार के खजाने पर 1071 करोड़ रुपए का अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा।
 
सरकार ने राज्य के ग्रांट योग्य स्कूलों के 6 से 7 हजार शिक्षकों को भी एक अप्रैल के पूर्व प्रभाव से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के समकक्ष वेतन देने का भी फैसला किया है।
 
उपमुख्यमंत्री सह-वित्तमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्मियों और पेंशनरों को एरियर की रकम जुलाई के वेतन के साथ एकमुश्त दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
अमरनाथ हिमलिंग पर मंडराया खतरा, पिघल सकता है समय से पहले