गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Illegal mining, BJP MP Ganesh Singh,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (19:18 IST)

अवैध खनन को लेकर भाजपा सांसद के बेतुका बयान (वीडियो)

अवैध खनन को लेकर भाजपा सांसद के बेतुका बयान (वीडियो) - Illegal mining, BJP MP Ganesh Singh,
सतना सांसद गणेशसिंह का बेतुका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अवैध खनन पूरी तरह से बंद नहीं करने की बात कही है जिससे विकास कार्य प्रभावित होंगे।
मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है जहां सांसद ने यह बयान दिया है। दरअसल इन दिनों जिला प्रशासन अवैध उत्खनन में लगाम लगाने जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में सतना संसद गणेशसिंह का अवैध उत्खनन पर विवादस्पद बयान आना उनकी मंशा और कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कहा है कि अवैध उत्खनन पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता, अगर यह बंद हो जाएंगे तो हमारे शासकीय निर्माण और विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे।
 
 
 
गणेशसिंह ने यह बयान सतना के हटिया गांव में दिया है, जहां वे एक स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम में सतना कलेक्टर भी मौजूद थे और कलेक्टर की उपस्थिति में सांसद महोदय के इस बयान से कहीं न कहीं अवैध उत्खनन माफियाओं को बल मिलेगा और जिला प्रशासन भी हतोत्साहित होगा। आम जान में इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
महिला आईएएस की छापेमारी (वीडियो)