हिमाचल प्रदेश में पहली बार अनुसूचित जाति आयोग का गठन
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को अमित नंदा को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
यह पहली बार है, जब राज्य में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है। आयोग में 3 सदस्यों के अलावा एक सचिव भी होगा। इसके सदस्यों में मंडी से राजिन्दर मोहन, कांगड़ा से संजीव कटोला और रंजना देवी शामिल हैं जबकि आयोग का सचिव एक आईएएस अधिकारी होगा।
आयोग के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नंदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी दी। नंदा ने कहा कि इस आयोग से संबंधित मामलों को तुरंत यहां स्थानांतरित किया जाएगा।
आयोग के पास अनुसूचित जाति के लोगों के शोषण एवं उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को सुनने का अधिकार और शक्ति होगी। शिकायत के आधार पर आयोग के सदस्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर सकेंगे। (वार्ता)