Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 5 नवंबर 2015 (00:35 IST)
पवन हंस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली। पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को मुंबई के बॉम्बे हाई क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नौसेना के सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि यह हेलीकॉप्टर रात के वक्त तेल के कुएं पर उतरने का अभ्यास कर रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें में दो पायलट सवार थे।
उन्होंने बताया कि नौसेना ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की तलाश का कार्य प्रारंभ कर दिया है। उसी क्षेत्र में पहले से ही मौजूद दो छोटे विमानों को भी तलाश अभियान में लगा दिया गया है। (वार्ता)