• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ganga snan in haridwar
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2023 (10:28 IST)

हरिद्वार में गंगा स्नान जारी, 10 लाख श्रद्धालुओं लगायेंगे डुबकी

हरिद्वार में गंगा स्नान जारी, 10 लाख श्रद्धालुओं लगायेंगे डुबकी - ganga snan in haridwar
हरिद्वार। आस्था के संगम में देशभर से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इस बार मकर-संक्रांति पर 14-15 जनवरी में गंगा स्नान हो रहा है। दूर-दराज से गंगा स्नान के लिए आए लोग डुबकी लगाने के बाद दान भी दे रहे हैं। हर की पैड़ी पर गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की छटा निराली नजर आ रही है।
 
हरिद्वार प्रशासन के मुताबिक 14 जनवरी तक गंगा में 4 लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है। 15 जनवरी की शाम तक यह आंकड़ा 10 लाख के आसपास पहुंच जायेगा। प्रशासन ने मकर संक्रांति पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली थी।
 
मकर संक्रांति के पर्व की धूम हरिद्वार में नजर आ रही है, नववर्ष में मकर संक्रांति का यह पहला गंगा स्नान होता है। इस दिन लोग गंगा में स्नान करके तिल और गुड़ से बने खाद्य पदार्थ और कपड़े दान करने पुण्य लाभ पाते है।
 
गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक गंगा में डुबकी नहीं लगाई थी, तब तक ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन जैसे ही हर-हर गंगा का उच्चारण करते हुए स्नान किया, वैसे ही ठंड छूमंतर हो गई है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों का खतरा, डांगरी नरसंहार के बाद हिन्दू बहुल क्षेत्रों में डर का माहौल