• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fast on Jantar Mantar
Written By

नर्मदा घाटी के विस्थापितों के समर्थन में सामूहिक उपवास

Narmada valley
नई दिल्ली। नर्मदा घाटी के विस्थापितों के संपूर्ण और न्यायपूर्ण पुनर्वास के समर्थन में बुधवार से जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास किया जा रहा है। 
 
संसद तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए नर्मदा घाटी के विस्थापित बड़ी संख्या में दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं।
 
विस्थापितों के समर्थन में कमलू जीजी, कैलाश अवस्या, योगेन्द्र यादव, संदीप पाण्डेय, डॉ. सुनीलम, आलोक अग्रवाल व अन्य उपवास पर बैठेंगे। इस अवसर पर जस्टिस राजिंदर सच्चर, अरुणा रॉय, एनी राजा, निखिल डे, कविता श्रीवास्तव, सौम्या दत्ता, फैजल खान, भूपेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र रवि व कई अन्य उपस्थित रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
चार राज्यों में कोहराम मचाने वाले 'चोटी चोर' का सच...