बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fake bill scam in Punjab
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (09:27 IST)

बड़ी खबर, पंजाब में 350 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश

Punjab
फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने शुक्रवार को 350 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया।
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के एक दल ने फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ ओर अमलोह की चार जगहों पर छापेमारी की।
 
सहायक आयुक्त सुनीता बत्रा ने कहा कि विभाग को एक जांच के दौरान पता लगा कि कुछ कंपनियों का एक नेटवर्क फर्जी चालान जारी करने और राज्य में कई कंपनियों को फर्जी 'इनपुट टैक्स क्रेडिट' दिलाने में शामिल था।
 
विभाग ने अपनी जांच में खुलासा किया कि लगभग 10 कंपनियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर 350 करोड़ रुपए के फर्जी चालान जारी किए थे, जिसमें 45 करोड़ रुपए की कर की रकम भी शामिल थी। विभिन्न बैंकों से 70 करोड़ रुपए भी निकाले गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे बुझेगी असम में गैस के कुएं में लगी आग, एक्सर्ट्स ने मंत्रालय को सौंपा प्लान