शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook Friendship
Written By
Last Modified: फरीदाबाद , मंगलवार, 28 अक्टूबर 2014 (18:48 IST)

फेसबुक पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे

फेसबुक पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे - Facebook Friendship
फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने व शादी का झांसा देकर कथित रूप से लाखों रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-15 निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से मध्यप्रदेश के रहने वाले अभिषेक दौलतानी से उसकी दोस्ती हो गई थी। दोस्ती के समय अभिषेक ने उसे अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था। 
 
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उसने अभिषेक से शादी करने का कहा तो उसने बताया कि वह शादी करने से पूर्व अपना कारोबार स्थापित करना चाहता है, इसलिए उसे कुछ रुपयों की जरूरत है।
 
मामले के अनुसार, इस पर युवती ने अभिषेक की मदद करते हुए कथित रूप से अपने एकाउंट से उसके एकाउंट में 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके उपरांत उसने अभिषेक के पिता वीरूमल के अकाउंट में 41 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। धीरे-धीरे उसने लाखों रुपए अभिषेक को दे दिए।
 
शिकायत के अनुसार इस दौरान उसे पता चला कि अभिषेक उसे धोखा दे रहा है। उसने न केवल रुपए वापस करने से मना कर दिया बल्कि शादी से भी मना कर दिया। युवती का आरोप है कि अभिषेक ने उसे अश्लील एसएमएस भी भेजे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)