फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने व शादी का झांसा देकर कथित रूप से लाखों रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उसने अभिषेक से शादी करने का कहा तो उसने बताया कि वह शादी करने से पूर्व अपना कारोबार स्थापित करना चाहता है, इसलिए उसे कुछ रुपयों की जरूरत है।
मामले के अनुसार, इस पर युवती ने अभिषेक की मदद करते हुए कथित रूप से अपने एकाउंट से उसके एकाउंट में 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके उपरांत उसने अभिषेक के पिता वीरूमल के अकाउंट में 41 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। धीरे-धीरे उसने लाखों रुपए अभिषेक को दे दिए।
शिकायत के अनुसार इस दौरान उसे पता चला कि अभिषेक उसे धोखा दे रहा है। उसने न केवल रुपए वापस करने से मना कर दिया बल्कि शादी से भी मना कर दिया। युवती का आरोप है कि अभिषेक ने उसे अश्लील एसएमएस भी भेजे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)