शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (12:43 IST)

कश्मीर में मुठभेड़, शीर्ष आतंकी मुगैस मीर ढेर

कश्मीर में मुठभेड़, शीर्ष आतंकी मुगैस मीर ढेर - encounter in Kashmir
श्रीनगर। कश्‍मीर घाटी में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्‍होंने श्रीनगर के जकूरा इलाके में एक मुठभेड़ में शीर्ष आतंकवादी मुगैस मीर को मार गिराया। मुठभेड़ की शुरुआत शुक्रवार को ही हो गई थी।
 
सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि मीर नवगठित कश्‍मीर स्थित अल-कायदा की इकाई 'अंसार गजवातुल हिंद' से जुड़ा था। वह अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा का करीबी था। मीर ने शुक्रवार को पुलिस दल पर गोली चलाई थी, जिसमें सब-इंस्‍पेक्‍टर इमरान टाक शहीद हो गए, जबकि एक अन्‍य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है। चिकित्‍सकों ने उन्‍हें खतरे से बाहर बताया है।
 
इस बीच, प्रशासन ने श्रीनगर में ऐहतियातन प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि आतंकी के मारे जाने के बाद यहां कानून एवं व्‍यवस्‍था की कोई समस्‍या उत्‍पन्‍न न हो। प्रशासन के आदेशानुसार, आठ पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। श्रीनर के पुराने शहर और पारिमपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
कार सवार आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर के जकूरा हजरतबल इलाके में पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इस दौरान मीर पुलिस की गोली में घायल हो गया था। बाद में उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों को इस मामले में दो आतंकवादियों की तलाश है। उनकी खोज के लिए अभियान चलाया गया है।