गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. DPS Accident Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2018 (17:24 IST)

डीपीएस दुर्घटना, नम आंखों से मासूमों को अंतिम विदाई

डीपीएस दुर्घटना, नम आंखों से मासूमों को अंतिम विदाई - DPS Accident Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के बिचौली हप्सी इलाके में हुई दिल्ली पब्लिक स्कूल बस की दुर्घटना में हुई चार मासूमों की मौत ने पूरे शहर को हिला दिया। शनिवार को रिजनल पार्क श्मशान घाट पर चारों बच्चों का अंतिम संस्कार किया। 
 
चारों बच्चों श्रुति लुधियानी, कृति अग्रवाल, हरमीत कौर और स्वस्तिक पंड्‍या की अंतिम यात्रा खातीवाला टैंक इलाके से निकली। जिसने भी इस दृश्य को देखा आंखें नम हो गईं। परिजनों की आंखों से तो आंसू थमने का ही नाम नहीं ले रहे थे। 
 
हादसे में मृत मासूम श्रुति लुधियानी परिवार में इकलौती बेटी है। चाचा मोहन ने बताया कि काफी शादी के 20 साल बाद काफी मान-मनौती से जन्मी थी श्रुति। दूसरी ओर स्वस्तिक पंड्‍या का तो कुछ समय पहले यानी 17 दिसंबर को ही जन्मदिन मनाया गया था।
 
जानकारी के मुताबिक जब बच्चों की अंतिम यात्रा रीजनल पार्क पहुंची तो वहां भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। ऐसे में वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई। 
 
स्कूल के खिलाफ एफआईआर के निर्देश : मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेन्द्रसिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन और संबंधित स्पीड गवर्नर कंपनी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की कर संबंधितों को गिरफ्तार किया जाए। मंत्री के पत्र में कहा गया है कि ड्राइवर ने स्कूल प्रबंधन को बस तकनीकी खराबी संबंधी जानकारी दी गई थी, लेकिन वांछित मेंटेनेंस नहीं किया गया और गंभीर लापरवाही बरती गई। पत्र में मंत्री ने बस की फिटनेस जांच की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें
राडिया टेप : मानहानि के मुकदमे में सुनवाई का रास्ता साफ