शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. District Magistrate chair Case
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (16:59 IST)

कुशीनगर में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा युवक, हिरासत में पूछताछ

कुशीनगर में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा युवक, हिरासत में पूछताछ - District Magistrate chair Case
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की तमकुहीराज तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक युवक जिलाधिकारी (डीएम) की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को डीएम बताने लगा। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंगलवार को तहसील कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे नहीं थे। इसी दौरान तरया सुजान के कोइन्दी बुजुर्ग गांव का निवासी भोला यादव अचानक डीएम की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को कुशीनगर का डीएम भी कहने लगा।

युवक की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हैरत में पड़ गए। इसके बाद तमकुहीराज के चौकी प्रभारी संजय सिंह ने युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले तहसील कार्यालय में रंगरोगन का काम कर रहा था।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सरकार ने भारतीय छात्रों को किया गुमराह, फर्जी विवि की दी अनुमति, वकील का बड़ा आरोप