गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Devendra Fadnavis , helicopter incident
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2017 (00:53 IST)

मुख्यमंत्री फडणवीस सुरक्षित, हेलीकॉप्टर की कोई घटना नहीं हुई

मुख्यमंत्री फडणवीस सुरक्षित, हेलीकॉप्टर की कोई घटना नहीं हुई - Devendra Fadnavis , helicopter incident
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने आज इनकार किया कि उनके हेलीकॉप्टर से जुड़ी ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिसे लेकर बताया जा रहा था कि इसमें फडणवीस बाल-बाल बच गए थे।
 
एक अधिकारी ने पहले दावा किया था कि फडणवीस एक असामान्य घटना में आज बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया था कि फडणवीस रायगढ़ से मुंबई वापस आने के लिए अपने हेलीकॉप्टर के दरवाजे के पास खड़े होकर उसमें सवार होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर उठ गया और उनकी ओर झुक गया।
 
अधिकारी ने दावा किया था कि हेलीकॉप्टर के मुख्यमंत्री की ओर झुकता देखकर उनके सुरक्षा कर्मियों ने दौड़कर उन्हें वहां से सुरक्षित खींच लिया, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया और कहा कि इस प्रकार को कोई हादसा नहीं हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लालू के 10वीं फेल बेटे तेज प्रताप यादव को 'डॉक्टरेट डिग्री'