रजनीकांत और चिरंजीवी के गुरु प्रसिद्ध अभिनेता, निदेशक देवदास कनकला का निधन
हैदराबाद। सुपरस्टार रजनीकांत और मेगास्टार चिरंजीवी एवं राजेंद्र प्रसाद के गुरु रहे प्रसिद्ध अभिनेता तथा निदेशक देवदास कनकला का शुक्रवार को यहां एक कॉर्पोट अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।
आंध्रप्रदेश में जन्मे देवदास मुख्य रूप से तेलुगु भाषा की फिल्मों में दिखाई दिए। सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अभिनेता एवं कलाकार उनके शिष्य हैं। वे अभिनेता राजीव कनकला और अभिनेत्री श्रीलक्ष्मी के पिता और टीवी एंकर सुमा कनकला के ससुर थे। देवदास ने हैदराबाद में अभिनय स्कूल की भी स्थापना की थी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने वरिष्ठ फिल्म कलाकार देवदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देवदास ने अपने फिल्म संस्थान के माध्यम से कई अभिनेताओं को प्रशिक्षित किया। उनके निधन से तेलुगु फिल्म उद्योग जगत में बहुत बड़ा रिक्त स्थान उत्पन्न हो गया है। उन्होंने देवदास के परिजनों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। (वार्ता)