रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dera Sacha Sauda,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (01:18 IST)

सरकार की नजर अब डेरा सच्चा सौदा की सम्पत्तियों पर

सरकार की नजर अब डेरा सच्चा सौदा की सम्पत्तियों पर - Dera Sacha Sauda,
चंडीगढ़। हरियाणा के महाधिवक्ता ने आज कहा कि राज्य के अधिकारियों की ओर से डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों के ब्यौरे को संकलित किया जा रहा है।
 
महाधिवक्ता बीआर महाजन ने कहा कि डेरा के बैंक खातों सहित सभी संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है और इसे 27 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा।
 
महाजन ने कहा, संबंधित विभाग डेरा के बैंक खातों, चल-अचल संपत्तियों सहित अन्य संपत्तियों का ब्यौरा संकलित कर रहे हैं। इसके बाद इन सभी ब्यौरों को अगली तारीख को उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा।

उच्च न्यायालय ने पिछले महीने डेरा को अपनी किसी भी संपत्ति को अंतरित करने, बेचने या लीज पर देने से रोक दिया था और कहा था कि वह अपनी संपत्तियों का ब्यौरा अदालत को दे।
 
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा परिसर की तलाशी के मामले में अदालत आयुक्त नियुक्त किए गए सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकेएस पवार अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे। डेरा परिसर की तलाशी के दौरान दो गुप्त सुरंगों और एक अवैध पटाखा कारखाने का पता चला था जबकि एक गैर-लाइसेंसी ‘स्किन बैंक’ को सील कर दिया गया था।

पता चला है कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम के 504 बैंक खातों की जानकारी मिली है। डेरा के ही करीब 40 खातों में 74.94 करोड़ रुपए की राशि मिली है। राम रहीम की प्रोडक्शन कंपनी के 20 बैंक खातों में 50 करोड़ रुपए जमा है।
 
इसके अतिरिक्त राम रहीम और उसकी राजदार हनीप्रीत की 1435 करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति की जानकारी सामने आ रही है।