मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Death came due to making video with moving train
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 नवंबर 2021 (21:48 IST)

वीडियो बनवाना पड़ा महंगा, धड़धड़ाती ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

moving train
होशंगाबाद (मप्र)। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए रेल पटरी के पास खड़ा होकर तेज गति से चल रही ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहे 22 वर्षीय एक युवक की मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में उसकी (ट्रेन की) चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
 
पथरौटा थाने प्रभारी नागेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 5.30 बजे इटारसी-नागपुर रेलमार्ग पर होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित शरददेव बाबा रेलवे पुलिया पर हुई और मृतक की पहचान पास के ही पंजाराकला गांव निवासी संजू चौरे (22) के रूप में हुई है।
 
वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में यह सामने आया कि संजू सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए चलती ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहा था कि तभी वह ट्रेन के आने से आई तेज हवा से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरा और मूर्छित हो गया। वर्मा ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 100% क्षमता से खुलेंगे क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूल, पैरेंट्स के लिए सहमति जरूरी, ऑनलाइन क्लास का फैसला स्कूलों पर छोड़ा