मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cyber crime: fraud in electricity bill through SMS
Written By
Last Updated : रविवार, 15 मई 2022 (15:41 IST)

सावधान! SMS से भेजते हैं बिजली बिल, उपभोक्ताओं से ठगी का नया तरीका

cyber crime
चंडीगढ़। हरियाणा में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है जिसमें बकाया बिल के फर्जी एसएमएस भेजकर उपभोक्ताओं को ठगने की कोशिश हो रही है।
 
हरियाणा पुलिस ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी कर इस ठगी के तरीके के बारे में बताया। साइबर जालसाज़ लक्षित फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि आपकी बिजली काट दी जाएगी क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है। दिए गए नंबर से संपर्क करने के लिए कहा जाता है।
 
एक बार उपभोक्ता ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो वह फंस जाता है। उसे पिछले भुगतानों को सत्यापित करने के उद्देश्य से बैंक खाते के विवरण साझा करने के लिए मनाने की कोशिश की जाती है। साथ ही एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए भी कहा जाता है।
 
जैसे ही उपभोक्ता दिए गए निर्देशों का पालन करके जानकारी साझा करता है, तो साबइर ठगी करने के लिए पीड़ित का बैंक खाता जालसाज के नियंत्रण में आ जाता है।
 
पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बकाया बिजली बिलों के संबंध में एसएसएस के जरिये उन्हें कनेक्शन काटने संबंधी भेजे जा रहे फर्जी संदेशों पर कोई जानकारी साझा न करें।
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Masjid Survey : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी का 80 फीसदी काम हुआ पूरा, कड़ी सुरक्षा में हो रहा सर्वे