सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cow smuggler
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जनवरी 2018 (14:28 IST)

पुलिस ने तस्करों से गोवंश मुक्त कराया

पुलिस ने तस्करों से गोवंश मुक्त कराया - cow smuggler
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नोगावा थाना पुलिस ने गौतस्करों से करीब 35 गोवंश मुक्त कराए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि इन गोवंशों को एक कंटेनर में भरकर हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस ने गोवंशों से भरा कंटेनर जप्त कर लिया है लेकिन कोहरे का फायदा उठाकर गोतस्कर, चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बरामद गायों में से 32 गाए जिंदा और 3 मृत पाई गयी है। जीवित गायों को पदवाड़ा गोशाला भेजा गया है। पुलिस कंटेनर के मालिक की पहचान कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं 457 भारतीय कैदी