बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress candidate Rohan Gupta withdrew his name from Ahmedabad East Lok Sabha seat of Gujarat
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 19 मार्च 2024 (05:00 IST)

गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने नाम वापस लिया

Congress
Congress candidate Rohan Gupta withdrew his name : गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति की वजह से अपना नाम वापस ले लिया। गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।
कांग्रेस ने 12 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें गुप्ता के नाम की भी घोषणा की गई थी। गुप्ता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।
गुप्ता ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को अपना नाम वापस लेने की जानकारी देते हुए लिखे पत्र की एक तस्वीर भी साझा की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना, अपने संबोधन को लेकर किया यह सवाल